Posts

Showing posts from September, 2020

अनलॉक 5 : 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर

 अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है। जिसमे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ थियेटर, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गयी है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी गयी है। इसपर अंतिम फैसला राज्य सरकार और संस्थानों के मैनेजमेंट को लेना होगा। अभिभावकों की लिखित सहमति से ही छात्रों को बुलाया जा सकेगा।  राज्य सरकारें अपने यहां की स्थिति के मद्देनजर शिक्षण संस्थाओं के लिए SOP जारी करेंगी। Online classes को पहली प्राथमिकता दी जाएगी और इसे बढ़ावा दिया जाएगा। यदि किसी class के कुछ बच्चे online और कुछ स्कूल जाकर पढ़ना चाहेंगे तो संस्थानों को ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी। स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के लिए खोल दिये गए हैं। जनता के लोए अभी बन्द रहेंगे। बिज़्नेस टू बिज़्नेस exibition की भी मंत्रालय के दिशा निर्देश के साथ अनुमति होगी। मनोरंजन पार्क और इस प्रकार के स्थानों को परिवार कल्याण मंत्रालय की SOP के साथ खोला जाएगा। अभी नहीं शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें।

सरकार की वादाखिलाफी से बुनकरों में नाराज़गी

अगली रणनीति के लिए बुनकर महासभा की बैठक कल पासबुक से नही जमा की जा रही बुनकरों की बिजली बिल अभी तक वार्ता में तय हुई किसी बात पर सरकार की तरफ से नही जारी हुआ कोई आदेश    वाराणसी । (20 सितम्बर)।    पावरलूम बुनकरों को दी जाने वाली फ्लैट रेट बिजली योजना को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा समाप्त किए जाने एवं विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे बुनकरों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश के बुनकरों द्वारा उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वाहन पर एक सितम्बर से की गई अनिश्चित कालीन हड़ताल का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के आमंत्रण पर दिनांक तीन सितम्बर को खादी भवन लखनऊ में सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव  नवनीत सहगल एवं उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रतिनिधियों के बीच घन्टों चली वार्ता के बाद अपर मुख्य सचिव  नवनीत सहगल  ने प्रेस के माध्यम से समस्त बुनकर प्रतिनिधियों के बीच सरकार के निर्णय की घोषणा किया था कि जनवरी 2020 से जूलाई 2020 तक पुराने फ्लैट रेट के हिसाब से ही बुनकरों की बिल जमा होगी और अगस्त 2020 से नई योजना लागू की जाएगी जो कि  बुनकरों से बातचीत कर 15 दिन में फाइनल कर ली जाएगी। साथ ही पास बुक

रविवार को नही खुलेंगी बनारस की सभी दुकानें

 वाराणसी  में रविवार को केवल वही दुकानें या मार्केट खुलेंगे जिनकी साप्ताहिक बंदी रविवार के अतिरिक्त किसी अन्य दिन तय है। बाकी सभी  मार्केट, दुकानें, स्टोर, माल आदि   रविवार को बन्द रहेंगे। ऐसी दशा में रविवार को खुलने वाली दुकान और बाज़ारों को उस निर्धारित दिन बन्द रखना होगा। ऐसे  व्यापारी जिनकी बंदी रविवार के अतिरिक्त किसी दिन है उन्हें अपने इलाके के थानाध्यक्ष को इसके बारे में सूचना देनी होगी। जिन बाज़ारों और दुकानों की साप्ताहिक बन्दी रविवार निर्धारित है वे रविवार को बंद रहेंगी। जिलाधिकारी वाराणसी के इस स्पष्टीकरण के साथ रविवार को दुकानों को खोले जाने को लेकर भ्रम की स्थिति समाप्त हो गयी है।

तबादला एक्सप्रेस का सफर जारी

 आठ जिलाधिकारी सहित 15 आई ए एस हुए इधर उधर शासन द्वारा शुक्रवार देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर के जिलाधिकारियों को हटा दिया गया है। इनमें से केवल संतकबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, बाकी सात जिलों के जिलाधिकारियों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। प्रतीक्षा सूची में डाले जाने वालों में मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, इटावा के जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, ललितपुर के जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की जिलाधिकारी सी. इंदुमति, गाजीपुर के ओम प्रकाश आर्या और मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी शामिल हैं।  नए आदेश के अनुसार  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की प्रबंध निदेशक श्रुति सिंह को इटावा, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर विशाल भारद्वाज को सीतापुर, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद

अब Sunday को भी खुलेंगी दुकानें

यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह खत्‍म अर्थव्यवस्था को मिलेगी दिशा        अनलॉक 4 की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश से लॉक डाउन को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अब रविवार को भी दुकानें खुलेंगी। अब बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी की पूर्व निर्धारित व्‍यवस्‍था लागू होगी। बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएंगे।            मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रदेश में जो भी विकास की योजनाएं चल रही हैं, उन्हें गति दी जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए।         माननीय मुख्यमंत्री ने कन्‍टेंनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सभी होटलों और रेस्‍टोरेंटों को शुरू कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही कहा कि इन गतिविधियों के संचालन में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कन्टेनमेंट ज़ोन में सख्ती बरक़रार रहेगी। उसमें सघन कान्टैक्ट ट्रेसिंग तथा हाउस टू हाउस सर्विलांस होगा। केवल चिकित्सीय आपाताकालीन स्थिति व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी व्

UP में शनिवार रविवार का lockdown समाप्त

  अब केवल रविवार को बन्द रहेंगे प्रतिष्ठान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक 4 की  राज्य सरकार द्वारा जारी guideline में संशोधन करते हुए वीकएंड lockdown अर्थात शुक्रवार की रात 10 से सोमवार की सुबह पांच बजे तक लगने वाले लॉक डाउन को समाप्त कर दिया है। जिससे अब राज्य में सप्ताह के 6 दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक दुकाने खुल सकेंगी। और साप्ताहिक बंदी रविवार को होगी।  विदित हो कि राज्य और केंद्रशासित सरकारों द्वारा केंद्रीय सरकार द्वारा जारी अनलॉक की गाइडलाइन्स से इतर lockdown लगाने की सूचना के मद्देनजर केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स में साफ कर दिया गया है कि केंद्र की गाइडलाइन्स में राज्य या केंद्रशासित सरकारों द्वारा तब्दीली नही की जा सकती और बिना केंद्र की अनुमति के कंटेन्मेंट ज़ोन के बाहर किसी तरह का lock down भी नही लगा सकती।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन

Image
  राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रधांजलि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जिनका 84 साल की उम्र में सोमवार की शाम लगभग 6 बजे निधन हो गया था। मंगलवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति को  सैन्य सम्मान भी दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति की इसी महीने दिल्ली स्थित सैनिक अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई थी। सर्जरी से पहले की गई जांच में उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर केंद्र सरकार ने पूरे देश मे सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई जश्न का समारोह नही होगा। दिवंगत प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को आज राजधानी दिल्ली के आर्मी अस्पताल से राजाजी मार्ग स्थित  उनके आावास  लाया गया था जहां लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने भी पूर्व राष