अनलॉक 5 : 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर
अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है। जिसमे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ थियेटर, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गयी है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी गयी है। इसपर अंतिम फैसला राज्य सरकार और संस्थानों के मैनेजमेंट को लेना होगा। अभिभावकों की लिखित सहमति से ही छात्रों को बुलाया जा सकेगा। राज्य सरकारें अपने यहां की स्थिति के मद्देनजर शिक्षण संस्थाओं के लिए SOP जारी करेंगी। Online classes को पहली प्राथमिकता दी जाएगी और इसे बढ़ावा दिया जाएगा। यदि किसी class के कुछ बच्चे online और कुछ स्कूल जाकर पढ़ना चाहेंगे तो संस्थानों को ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी। स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के लिए खोल दिये गए हैं। जनता के लोए अभी बन्द रहेंगे। बिज़्नेस टू बिज़्नेस exibition की भी मंत्रालय के दिशा निर्देश के साथ अनुमति होगी। मनोरंजन पार्क और इस प्रकार के स्थानों को परिवार कल्याण मंत्रालय की SOP के साथ खोला जाएगा। अभी नहीं शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें।