कोरोना पर कहीं आस्था तो कहीं कैरियर भारी

 बी एड प्रवेश परीक्षा और ललही छठ पर उड़ायी गयी सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां

पुलिसकर्मी रहे मोबाइल में मशगूल

वाराणसी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियाँ उड़ाई गयी और मास्क की पाबन्दी भी नहीं देखने को मिली। 
आज बी एड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित थी जिसमें रामनगर थाना क्षेत्र के प्रभु नारायण इंटर कॉलेज और राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के केंद्रों पर छात्र छात्राएं बिना शारीरिक दुरी का पालन किये लाइन में खड़े थे जबकि अक्सर ने मास्क भी सही तरीके से नहीं लगाया हुआ था। सुचारू व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी लेकिन वे मोबाइल में व्यस्त दिखे।
दूसरी तरफ ललही छठ के अवसर पर ऐसा ही नज़ारा लकसा थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी स्थित रामकुंड के पास देखने को मिला जहाँ महिलाएं कोरोना गाइडलाइन्स को दरकिनार कर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुईं और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये। दुर्गाकुंड , लक्ष्मीकुंड सहित अन्य कुंडों पर भी भीड़ जुटी थी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कहाँ रहे ये अपने में एक बड़ा सवाल रहा।




Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास