BHU की लापरवाही जारी

 सीएमओ की जगह परिवार को थमा दिया दूसरे का शव, अंतिम संस्कार के बाद खुला राज

वाराणसी।

कोरोना काल में बीएचयू की कारगुजारी को लेकर सत्ता दल के साथ-साथ विरोधी भी सवाल उठा रहे हैं। बीएचयू प्रशासन का लगातार शर्मसार करने वाले कृत्य  सामने आ रहे हैं। नया मामला आज 12 अगस्त को सामने आया जब दूसरे का शव दूसरे परिजन को दे दिया गया। एडिशनल सीएमओ डाक्टर जंगबहादुर की बुधवार तड़के मौत हो गई थी। बीएचयू प्रशासन ने बेटे युद्धवीर राव को इसकी सूचना दी। कोरोना संक्रमित होने के कारण शव को देखने की इजाजत परिजनों को नहीं थी। बेटे ने हरिश्चंद्र घाट पर उनका दाह संस्कार किया। दाह संस्कार के दौरान एक और परिवार पहुंचा और लाश की अदलाबदली की बात बताई। बीएचयू की लापरवाही से दंग परिवार ने जब अधजली लाश का चेहरा देखा तो होश उड़ गए। जिसको पिता समझकर युद्धवीर दाह संस्कार कर रहा था, वह शव कोरोना से मृत  गाजीपुर के केशव श्रीवास्तव का था। केशव श्रीवास्तव के परिजन भी बीएचयू की इस लापरवाही के चलते क्षुब्ध थे। आननफानन में युद्धवीर अपने पिता का शव लेने के लिए बीएचयू गए। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ये बीएचयू प्रशासन की घोर लापरवाही है। इस मामले में जांच कराई जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास