ईदुल अज़हा की सामूहिक नमाज़ अदा करने की मांग
सेवा में,
श्रीमान DGP महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ
व
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी।
विषय : ईदुल अज़हा गाइडलाइंस और वाराणसी में आदेशित शनि,रवि और सोमवार की बंदी में संशोधन के संबंध में।
महोदय:
उपरोक्त आदेश के संबंध में अवगत कराना है कि एक अगस्त शनिवार को मुस्लिम बंधुओं का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार ईदुल अजहा (जिसे बकरीद भी कहा जाता है) पड़ेगा। जिस दिन मुस्लिम बंधु मस्जिदों और ईदगाहों में दो रकअत विशेष नमाज अदा करते हैं। नमाज़ के बाद घर वापस लौट कर ईदुल अज़हा और उसके बाद के दो दिन जानवरों की कुर्बानी पेश की जाती है। इस प्रकार एक, दो और तीन अगस्त शनिवार, रविवार और सोमवार को कुर्बानी की जाएगी। कुर्बानी के बाद गोश्त को (तबर्रुक) अर्थात प्रसादस्वरूप गरीबों और उन घरों में भेजा जाता है जो कुर्बानी नहीं करते। उन्हीं तीन दिनों में लॉक डाउन किये जाने की सूरत में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए निवेदन है कि उन तीन दिनों में लॉक डाउन के नियमों में ढील देने का आदेश जारी करें।
साथ ही अवगत कराना चाहता हूं कि लॉक डाउन का पूर्ण पालन करते हुए मुस्लिम बंधुओं ने ईदुल फित्र की नमाज़ प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए पढ़ी थी और अब जबकि अनलॉक फेज़ 2 चल रहा है और बहुत सारी ऐसी गतिविधियों की अनुमति शासन और प्रशासन द्वारा दी गयी है जिसमें भीड़भाड़ होती है अतः ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करने में पांच आदमियों की पाबंदी समाप्त कर ईदगाहों और मस्जिदों की क्षमतानुसार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जितने लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं उतने लोगों को नमाज़ पढ़ने की सशर्त अनुमति दी जाए। विदित हो कि हालात को देखते हुए नमाज़ पढ़ने में पंद्रह से बीस मिनट का ही समय लिया जाएगा। और इतने समय के लिए अनुमति देने में कोई हर्ज नही होना चाहिए।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ईदुल अज़हा और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए एक, दो और तीन अगस्त को सुबह से दोपहर तीन बजे तक इस लॉक डाउन के नियमों में ढील देने और ईदुल अज़हा की नमाज़ के लिए पांच आदमियों की शर्त समाप्त करने का आदेश पारित करने की कृपा करें।
नोट : पांच अगस्त को सरकारी स्तर पर अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है अतः एक अगस्त को ईदुल अज़हा की नमाज़ के लिए सशर्त अनुमति देना न्यायोचित प्रतीत होता है।
धन्यवाद
प्रार्थी
सलमान शाहिद (सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार)
अध्यक्ष वाराणसी इकाई
सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ (पंजीकृत) नई दिल्ली।
व वाराणसी के बुद्धिजीवीगण।
Comments
Post a Comment