अनलॉक 3 में खोले गए जिम और योगा केंद्र
- अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी
- लॉक डाउन की पाबंदियां कंटेन्मेंट ज़ोन तक सीमित
- नहीं खुलेंगे सिनेमा हाल और थिएटर
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी रहेंगे बंद
- बड़े जमावड़े पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा
- मेट्रो भी अभी बंद रहेगी
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की अनुमति
- योग केंद्र और जिम खुलेंगे
- रात्रि कर्फ्यू समाप्त
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी करते हुए लॉक डाउन को कंटेन्मेंट ज़ोन तक सीमित कर दिया है। उसके अतिरिक्त बाक़ी सभी जगहों में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी को ज़रूरी करार दिया है।
एक अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि राज्य और केंद्रशाषित प्रदेशों और विभिन्न मंत्रालयों से व्यापक विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि सिनेमा हाल, थिएटर, स्कूल कॉलेज, स्विमिंग पूल, पार्क अभी बन्द रहेंगे। साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक और खेल मनोरंजन के बड़े जमवाड़े पर प्रतिबन्ध जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, तम्बाकू, गुटखा आदि का सेवन प्रतिबंधित किया गया है। मेट्रो ट्रेन का परिचालन भी अभी बन्द रहेगा। जबकि सरकार की विशेष अनुमति से श्रमिक स्पेशल रेल गाड़ियां चलती रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत सीमित रहेंगी। देश के किसी भी राज्य में आने जाने के लिए किसी तरह की अनुमति या E- Permit की आवश्यकता नही होगी।
अनलॉक 3 में जिम और योगा केंद्रों को पांच अगस्त से खोलने की अनुमति दी गयी है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जा सकेगा। जबकि बड़ा फैसला लेते हुए रात का कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। अब लोगों को रात दिन में कहीं भी आने जाने की छूट रहेगी। लेकिन 65 साल के ऊपर के बुजुर्गों, गर्भवती स्त्रियों, दस साल से छोटे बच्चों और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को अनावश्यक घर से निकलने की मनाही जारी रहेगी।
अनलॉक थ्री में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सुरक्षा उपायों का पालन करना ज़रूरी रहेगा। कार्यालयों में काम करने वालों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना ज़रूरी होगा जबकि व्यक्तिगत लोगों को इसे डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment