International Haj 2020 Cancelled
हज 2020 निरस्त
सऊदी अरब सरकार द्वारा केवल सऊदी में रह रहे लोगों को ही सीमित संख्या में इस वर्ष हज की अनुमति देने के एलान के साथ ही भारत से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने या न जाने को लेकर अनिश्चितता और असमंजस की स्थिति समाप्त हो गयी है। कल ट्विटर पर वायरल हुई सऊदी सरकार की इस घोषणा के साथ ही वाराणसी के हाजियों को यात्रा रद्द करने और रकम वापसी के लिए तुरंत आवेदन करने की गलत सूचना कतिपय लोगों के द्वारा दी जाने लगी जिससे हज 2020 के लिए आवेदन किये हाजियों में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी और वे अधिकृत हज खिदमतगारों से सम्पर्क कर अपनी चिंता व्यक्त करने लगे। अल्पसंख्यक कल्याण व हज मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी के आदेशानुसार HCoI ने देर शाम को सर्कुलर संख्या 15 जारी करते हुए बताया कि सऊदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत अपने देश के बाहर से किसी को हज यात्रा 2020 की अनुमति न देने के कारण इस वर्ष की हज यात्रा के लिए आवेदन की सभी दरख्वास्तें रद्द कर दी गयी है।
हाजियों को वापस मिलेगी जमा रकम
सभी हाजियों द्वारा पहली किश्त के ₹81000/- और जिन हाजियों ने दूसरी किश्त का ₹120000/- जमा कर दिया था उनका जमा किया गया पूरा पैसा एक महीने के अंदर उनके खाते में वापस कर दिया जाएगा। पिछले साल तक हज यात्रा निरस्त कराने पर जो एक हज़ार रुपये की कटौती होती थी इस बार वो नही काटा जाएगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी हाजियों से अपील की है कि अगर किसी हाजी के हज आवेदन में दिए गए बैंक खाते में किसी तरह की तब्दीली हुई है तो वो तुरंत ईमेल account.hci@gov.in के द्वारा कमेटी को सूचित करे वरना रकम वापसी में असुविधा हो सकती है।
नहीं भरना है किसी तरह का Cancellation Form
किसी भी हाजी को यात्रा रद्द करने या पैसा वापसी के लिए किसी तरह का फॉर्म भरने की ज़रूरत नही है। HCoI ने हज 2020 के लिए किए गए सभी आवेदन स्वतः रद्द कर दिए हैं।
राज्य हज समिति से लेना होगा जमा किया गया मूल passport
हाजियों द्वारा जमा किया गया मूल पासपोर्ट राज्य हज समितियों के कार्यालय से वापस लेना पड़ेगा। इसके लिए हाजी को चिंता करने या जल्दबाज़ी करने की ज़रुरत नही है। कभी भी अपनी सुविधानुसार स्वयं या किसी प्रतिनिधि के ज़रिए अपने राज्य की हज कमेटी से passport मंगा सकते हैं।
सऊदी अरब सरकार द्वारा केवल सऊदी में रह रहे लोगों को ही सीमित संख्या में इस वर्ष हज की अनुमति देने के एलान के साथ ही भारत से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने या न जाने को लेकर अनिश्चितता और असमंजस की स्थिति समाप्त हो गयी है। कल ट्विटर पर वायरल हुई सऊदी सरकार की इस घोषणा के साथ ही वाराणसी के हाजियों को यात्रा रद्द करने और रकम वापसी के लिए तुरंत आवेदन करने की गलत सूचना कतिपय लोगों के द्वारा दी जाने लगी जिससे हज 2020 के लिए आवेदन किये हाजियों में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी और वे अधिकृत हज खिदमतगारों से सम्पर्क कर अपनी चिंता व्यक्त करने लगे। अल्पसंख्यक कल्याण व हज मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी के आदेशानुसार HCoI ने देर शाम को सर्कुलर संख्या 15 जारी करते हुए बताया कि सऊदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत अपने देश के बाहर से किसी को हज यात्रा 2020 की अनुमति न देने के कारण इस वर्ष की हज यात्रा के लिए आवेदन की सभी दरख्वास्तें रद्द कर दी गयी है।
हाजियों को वापस मिलेगी जमा रकम
सभी हाजियों द्वारा पहली किश्त के ₹81000/- और जिन हाजियों ने दूसरी किश्त का ₹120000/- जमा कर दिया था उनका जमा किया गया पूरा पैसा एक महीने के अंदर उनके खाते में वापस कर दिया जाएगा। पिछले साल तक हज यात्रा निरस्त कराने पर जो एक हज़ार रुपये की कटौती होती थी इस बार वो नही काटा जाएगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी हाजियों से अपील की है कि अगर किसी हाजी के हज आवेदन में दिए गए बैंक खाते में किसी तरह की तब्दीली हुई है तो वो तुरंत ईमेल account.hci@gov.in के द्वारा कमेटी को सूचित करे वरना रकम वापसी में असुविधा हो सकती है।
नहीं भरना है किसी तरह का Cancellation Form
किसी भी हाजी को यात्रा रद्द करने या पैसा वापसी के लिए किसी तरह का फॉर्म भरने की ज़रूरत नही है। HCoI ने हज 2020 के लिए किए गए सभी आवेदन स्वतः रद्द कर दिए हैं।
राज्य हज समिति से लेना होगा जमा किया गया मूल passport
हाजियों द्वारा जमा किया गया मूल पासपोर्ट राज्य हज समितियों के कार्यालय से वापस लेना पड़ेगा। इसके लिए हाजी को चिंता करने या जल्दबाज़ी करने की ज़रुरत नही है। कभी भी अपनी सुविधानुसार स्वयं या किसी प्रतिनिधि के ज़रिए अपने राज्य की हज कमेटी से passport मंगा सकते हैं।
Comments
Post a Comment