Posts

हज 2023 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 10 मार्च तक भरे जाएंगे हज आवेदन

Image
     हज यात्रा के ख्वाहिशमंद लोगों के इंतेज़ार और बेचैनी को विराम देते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर हज 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया खोल दी है। हज आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। हज आवेदन करने वालों को अपने बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे: पासपोर्ट ( 10.3.2023 या उससे पहले जारी हुआ हो और वैलिडिटी 3.2.2024 तक होनी चाहिए) ताज़ा खींचा गया सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज फोटो कैंसिल चेक कोविड का कंपलीट वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एड्रेस प्रूफ के लिए आधार या कोई अन्य डॉक्यूमेंट ब्लड ग्रुप (फॉर्म में ब्लड ग्रुप भरना ज़रूरी है, इसलिए जिनको अपना ब्लड ग्रुप मालूम न हो वो जांच करा लें) हज कमेटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर जाकर हज का फॉर्म भरा जा सकता है।

हज 2023 के लिए हज पॉलिसी का हुआ एलान

Image
लंबे इंतेज़ार के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज पालिसी 2023 का एलान कर दिया है। जिसके मुख्य बिंदु निम्न हैं:   भारत से जाने वाले कुल हाजियों के कोटे में 80 प्रतिशत हज कमेटी को और 20 प्रतिशत प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स को एलॉट किया जाएगा। इस साल भारत से 1,75,025 हाजियों का कोटा मिला है। हज का सफर 30 से 40 दिन के बीच का होगा। इस बार मक्का में रिहाइश सिर्फ अज़ीज़िया कैटेगरी में  उपलब्ध होगी जबकि मदीना में, मरकज़िया क्षेत्र में रहने की जगह हाजियों के रहने के लिए किराए पर ली जाएगी, बशर्ते कि इसकी उपलब्धता हो। हज कमेटी से ज़िंदगी मे सिर्फ एक बार हज करने की पालिसी जारी रहेगी। 70 साल के ऊपर के हाजी या किसी ऐसी महिला हज यात्री जिसको कोई अन्य महरम न हो उसके साथ हज कमेटी से पूर्व में हज कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। (अतिरिक्त चार्ज और हलफनामे  के साथ) 70 साल से अधिक उम्र के लोग और बिना महरम वाली महिलाओं को रिज़र्व कैटेगरी में रखा जाएगा। अगर पति पत्नी दोनों की उम्र 70 से अधिक है तो दो खूनी रिश्तेदारों के साथ आवेदन करना पड़ेगा। रिज़र्व कोटे से अधिक आवेदन आने पर 70+ वालों की भी क़ुरआ अंदाज़ी की जाएगी। किसी भी व्यक्

भेलूपुर पुलिस ने 50 बोतल अवैध शराब पकड़ी

Image
 वाराणसी।      प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि शनिवार के दिन मुखबिर से मिली सुचना कि एक सफेद कार में दो व्यक्ति कोई नाजायज वस्तु लेकर रथयात्रा की तरफ से भेलूपुर की तरफ आ रहे है पर पुलिस सतर्क हुई। और मुखबिर के सुचना के अनुसार एक तेज रफ्तार कार रथयात्रा की तरफ से गुरुबाग की तरफ आती हुई दिखाई दी,  जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो स्पीड बढ़ाकर नीमामाई की तरफ भागने लगे।      जिसे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर पुलिस ने फोर्स के साथ पीछा किया, जिसपर कार सवार दोनों व्यक्तियों ने अशफाक नगर कालोनी में कार घुमा दी। और कार खड़ी कर भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों भाग निकले। वाहन के निरीक्षण में ROYAL STAG की कुल 30 बोतल और BLENDERS PRIDE की 20 यानी कुल 50 बोतल शराब बरामद हुई है। रामाकांत दूबे ने बताया की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बिहार का है। गाड़ी नंबर से वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।

हज 2023 के लिए मोदी सरकार की उदासीनता से मुसलमानों में नाराजगी

Image
हर साल नवम्बर में होती है हज पालिसी की घोषणा फरवरी का महीना शुरू हो गया कब होगा हज आवेदन ?           केंद्र सरकार द्वारा इस साल 2023 के लिए मुसलमानों की हज यात्रा का कोई भी कार्यक्रम जारी न किये जाने से हज यात्रा के आवेदन के इछुक हज यात्रियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। मालूम हो कि हर साल नवंबर महीने में हज नीति की घोषणा केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा कर दी जाती थी जिसके अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया हज के लिए आवेदन लेना शुरू कर देती थी।       हज आवेदन एक लंबी प्रक्रिया होती है। सऊदी सरकार द्वारा भारत को मिले हज कोटे की संख्या को देश मे राज्यो में मुस्लिम आबादी के अनुपात में एलॉट किया जाता है उसके बाद राज्य अपने जिलों का कोटा निर्धारित करते हैं। किसी ज़िले में कोटा से कम आवेदन आने पर आवेदन की तिथि बढ़ानी पड़ती है तो अधिक आवेदन होने पर क़ुरआ अंदाज़ी (लॉटरी सिस्टम द्वारा हाजियों का चयन) किया जाता है। और ये सारे काम मुसलमानों के पवित्र महीने रमज़ान (जो इस साल 23 मार्च से शुरू होगा) से पहले मुकम्मल हो जाया करते थे। हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों के लिए दो ट्रेनिंग  कैम्प लगाना जरूरी होता

महिला महा विद्यालय बी एच यू में 'उर्दू बैतबाज़ी' का आयोजन

Image
  वाराणसी:      बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महा विद्यालय में मंथन के बैनर तले 'उर्दू बैतबाज़ी' का आयोजन किया गया। जिसमें पांच-पांच छात्राओं की तीन टीमों ने भाग लिया। इन टीमों को मीर, ग़ालिब और फिराक़ नाम दिया गया।      ये प्रोग्राम महिला महा विद्यालय के उर्दू अनुभाग की अगुवाई में आयोजित किया गया। जज की ज़िम्मेदारी प्रोफेसर रफत जमाल और डॉक्टर मुशर्रफ अली ने अदा की। टीम मुकाबले का पहला पुरुस्कार मीर, दूसरा पुरुस्कार ग़ालिब और तीसरा पुरुस्कार फिराक़ टीम को मिल। तीनों ग्रुप में शामिल 15 छात्राओं ने बेहतरीन शेर व शायरी सुना कर सभागार में मौजूद हर एक का दिल जीत लिया। 15 छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन के लिए पहला पुरस्कार अंकु को मिला जबकि दूसरा पुरस्कार रितिका सिंह और तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से सोनाक्षी यादव और स्वाति मिश्रा ने हासिल किया।       इस अवसर पर प्रोफेसर रफत जमाल और डॉ मुशर्रफ अली ने अपने विचार  साझा करते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। बैतबाज़ी के संचालन की ज़िम्मेदारी उर्दू अनुभाग के प्रभारी डॉक्टर अफ़ज़ल मिस्बाही ने अदा की जबकि धन्यवाद शोध छात्र मोहम्मद

ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में गीत गज़लों से महक उठी महफ़िल

Image
जौनपुर।      नगर के मोहल्ला रिज़वी खां शाही अटाला मस्जिद के पीछे अदब कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में डॉ मालिक ज़ादा मंज़ूर अहमद व अज़ीज़ रब्बानी अज़ीज़ जौनपुरी की याद में शनिवार की रात एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश-देश के प्रसिद्ध कवियों व शायरों ने शिरकत करके सर्द रात में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने भी अच्छी रचनाओं का स्वागत तालियों और दाद देकर किया।     मुशायरे की शुरुआत मोहम्मद तारिक़ सिद्दीक़ी अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी ने फीता काट कर किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ रेहान अख़्तर क़ासमी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया जबकि अतिथियों के रूप में रमेश सिंह विधायक शाहगंज, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, पूर्वमंत्री बृजेश सिंह प्रिंस एमएलसी, दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और बसपा नेता सलीम खान उपस्थित रहे। मुशायरे का संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया जबकि मेहमानों का स्वागत मुशायरे के कन्वीनर अजवद कासमी ने किया। पेश है मुशायरे के कुछ अशआर: ये पहला इश्क़ है तुम्हारा, सोच लो मे