भयानक आंधी से सहमे दिल्लीवासी
वीडियो के लिए लिंक पर जाएं 👇 https://youtu.be/DsLts34vIfY दिल्ली में कल शाम अचानक से आई तेज आंधी और बारिश ने काफी तबाही मचाई। दिल्ली वासियों को चार साल बाद 100 किलोमीटर की अधिक रफ्तार से चल रही हवाओं ने झकझोर कर रख दिया । दिल्ली में कल शाम आयी भयानक आंधी बारिश में 2 मरे कई घायल। बस, कार और ऑटो रिकशा पर गिरे पेड़, बचाये गए सवार व्यक्ति। तेज़ हवा के झोंको से दीवारों में लगे कई एयर कंडीशन उखड़ कर सड़कों पर गिरे। सड़कों पर बने ट्रैफिक बूथ भी उखड़े। दिल्ली की शाही जामा मस्जिद की मुख्य गुम्बद को पहुंचा नुकसान। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के अनुसार मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए। मुख्य गुंबद का कलश भी टूटकर गिर गया और नुकसान से बचने के लिये इसे तत्काल ठीक करने की जरूरत है। मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मदद से मस्जिद की तत्काल मरम्मत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखंगा। जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में भी पेड़ गिरने से हुए कई नुकसान। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जामा मस्जिद इलाके के 50 वर्षीय व्यक्ति की ओलावृष्टि और बारिश के बाद छज्जा गिरने से