Posts

Showing posts from May, 2022

भयानक आंधी से सहमे दिल्लीवासी

Image
वीडियो के लिए लिंक पर जाएं 👇 https://youtu.be/DsLts34vIfY दिल्ली में कल शाम अचानक से आई तेज आंधी और बारिश ने काफी तबाही मचाई। दिल्ली वासियों को चार साल बाद 100 किलोमीटर की अधिक रफ्तार से चल रही हवाओं ने झकझोर कर रख दिया ।  दिल्ली में कल शाम आयी भयानक आंधी बारिश में 2 मरे कई घायल। बस, कार और ऑटो रिकशा पर गिरे पेड़, बचाये गए सवार व्यक्ति। तेज़ हवा के झोंको से दीवारों में लगे कई एयर कंडीशन उखड़ कर सड़कों पर गिरे। सड़कों पर बने ट्रैफिक बूथ भी उखड़े। दिल्ली की शाही जामा मस्जिद की मुख्य गुम्बद को पहुंचा नुकसान। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के अनुसार मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए। मुख्य गुंबद का कलश भी टूटकर गिर गया और नुकसान से बचने के लिये इसे तत्काल ठीक करने की जरूरत है। मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मदद से मस्जिद की तत्काल मरम्मत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखंगा। जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में भी पेड़ गिरने से हुए कई नुकसान। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जामा मस्जिद इलाके के 50 वर्षीय व्यक्ति की  ओलावृष्टि और बारिश के बाद छज्जा गिरने से

अलमहमूद अस्पताल में फ्री मेडिकल कैम्प में 325 ने उठाया लाभ

Image
वाराणसी।          समाज के गरीब वर्ग तक समुचित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के मकसद से कल रविवार को अलमहमूद सोसाइटी द्वारा संचालित अलमहमूद अस्पताल सुदामापुर बजरडीहा में हाफिज़ अब्दुल कबीर साहब मरहूम की याद में एक फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया।            इस कैम्प में जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. बी.के.राय, स्त्री एवं बांझपन विभाग की  डॉ. नेहा तिवारी और डॉ. निदा सलाम, नेत्र रोग विभाग की डॉ. प्रीती अग्रवाल एवं हड्डी रोग विभाग के डॉ. आकाश उपाध्याय के द्वारा 325 मरीजों की जांच की गयी और निशुल्क दवाएं भी दी गयी। हड्डी के मरीजों में कैल्शियम की कमी की जांच बी.एम.डी. मशीन द्वारा निशुल्क कर दवाएं दी गयी। गर्भनिरोधक की इच्छा रखने वाली महिलाओं को निःशुल्क I.U.C.D. भी लगाई गई।            अध्यक्ष हाजी मोहम्मद ज़ुबैर ने बताया कि आंख के कुछ मरीजों को डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गयी है, अस्पताल द्वारा उनका ऑपरेशन सहित मुकम्मल इलाज निशुल्क कराया जाएगा। इस कैम्प में अलमहमूद सोसाइटी के सचिव हाजी नवेद अशरफ, कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद नोमान, हाजी अब्दुल मोगनी, हाजी साजिद, अब्दुल लतीफ, डॉ. इलियास, शाहिद

हज जायरीन को दी गयी हज के अरकान की जानकारी

Image
 वीडियो में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇 https://youtu.be/SFCLPzsQIDg वाराणसी।       उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के निर्देशानुसार वराणसी से हज 2022 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए एक ट्रेनिंग कैम्प पूर्वांचल हज सेवा समिति के तत्वाधान में आज बुधवार को  सिटी गर्ल्स इंटर कालेज काज़ी सादुल्लाहपुरा मे लगाया गया। कैम्प में उपस्थित लगभग सौ हज ज़ायरीन को प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर हज ट्रेनर हाजी अदनान खाँ  के द्वारा हज के सफर के शुरू करने से लेकर घर वापस आने तक के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही अहराम बांधने और उमरा व हज के सिलसिले की तमाम बारीकियों से अवगत कराया गया।             हज के सफर में सऊदी हुकूमत द्वारा प्रतिबंधित सामानों की जानकारी दी गई साथ ही हैंड बैग व बुकिंग लगेज में रखने वालों सामानों के बारे में भी बताया गया। हाजियों को ताकीद की गई कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के हिसाब से ही सामानों की पैकिंग करें वरना इमीग्रेशन में प्रतिबंधित सामान मिलने पर सामान निकालना पड़ेगा।           कैम्प की शुरुआत क़ुरआन की तिलावत से हुई। हाजियों का स्वागत नाश्ता देकर किया गया। ट्रेनिंग

शहर के अमन व अमन को बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें

Image
हमें न्यायालय से इंसाफ की उम्मीद है:  मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद की मीटिंग में शहर वासियों से अमन व अमान बनाये रखने की अपील वाराणसी।        अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद के सदस्यों और शहर बनारस के संभ्रांत लोगों की एक मीटिंग मस्जिद बाग ए नूर बुनकर कालोनी में हुई। जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद के सभी विचाराधीन केसेज़ की समीक्षा हुई और आगे की रणनीत पर विचार किया गया।            उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमेटी के सेक्रेटरी मुफ़्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद और उससे सम्बद्ध परिसर एक सुन्नी वक्फ सम्पत्ति है जिसको 1937 से न्यायालय में स्वीकार किया गया है। और मुसलमान सदियों से ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करते आये हैं, जिसकी  प्रमाणिकता के साक्ष्य मौजूद हैं जिन्हें अदालत में समय समय पर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला न्यायालयों में विचाराधीन है इसलिये  सभी नगरवासियों से अपील है कि संयम बनाये रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।        जॉइंट सेक्रेटरी एस. एम. यासीन ने ब

नीमा ने किया सेमिनार और ईद मिलन का आयोजन

Image
नीमा ने किया स्केबीज और पेडिकुलोसीस पर सेमिनार सेमिनार के बाद हुआ ईद मिलन समारोह वाराणसी।  अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेशनल इंटीग्रेटेड मेडीकल एसोसिएशन (नीमा) वाराणसी द्वारा चर्म रोगों में "स्कैबीज एवं पेडिकुलोसीस" विषय पर एक चिकित्सा शिक्षा सेमिनार कार्यक्रम के साथ ही ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए चर्म रोग विषेशज्ञ डा. नेहा शाह ने कहा कि  स्केबीज तथा पेडिकुलोसीस चर्म रोगों में होने वाली बहुत आम बीमारी है जिसे सावधानी एवं उचित चिकित्सा द्वारा ठीक किया जा सकता है। नीमा वाराणसी के आजीवन सदस्य डा. प्रदीप जैन ने भी प्रमुख वक्ता के तौर पर बीमारी से संबंधित भारतीय चिकित्सा पद्धति तथा इंटीग्रेटेड चिकित्सा पर अपना विस्तृत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी की डी ए ओ डा. भावना द्विवेदी की गरिमामई उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में विषय वस्तु को दो अलग अलग वक्ताओं द्वारा मॉडर्न एवं आयुर्वेद दोनों पद्धतियों से बहुत ही सुन्दर एवं महत्त्वपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिसके लिए नीमा वाराणसी बध