Posts

Showing posts from September, 2021

योगी मंत्रिमंडल में 7 नए चेहरे शामिल

Image
जितिन प्रसाद कैबिनेट जबकि 6 अन्य राज्यमंत्री बनाये गए             उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार आज शाम को सम्पन्न हुआ। मंत्रिमंडल में एक कैबिनेट और छह राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन को कैबिनेट मंत्री का प्रसाद दिया गया है, जबकि  मेरठ से विधायक दिनेश खटिक, बलरामपुर  के विधायक पलटूराम, ओबरा से विधायक संजीव कुमार गोंड, गाजीपुर की विधायक संगीता बिंद, आगरा से विधायक धर्मवीर प्रजापति और बरेली के बहेड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार को राज्यमंत्री बनाया गया है।         इस विस्तार के साथ ही उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के मंत्रियों की 60 की संख्या पूरी हो गयी है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 27 राज्यमंत्री शामिल हैं।         प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद से ही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें शुरू हो गई थीं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कई बार बैठकों का दौर चला। 23 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर ह

फिर आकाश में उड़ेगा जेट

Image
  दोबारा उड़ान भर कर इतिहास रचेगी जेट एयरवेज एजेंसी          Jet Airways लगभग तीन साल बाद अगले वित्तीय साल की पहली तिमाही में दोबारा आकाश में उड़ान भर कर इतिहास रचने की तैयारी में है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई एयरलाइन बन्द होने के बाद दोबारा अपनी सेवाएं शुरू करेगी।      जालान कलरॉक कंसोर्टियम के नए मैनेजमेंट के अधीन जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में दिल्ली-मुंबई की उड़ान के साथ डोमेस्टिक सर्विस की शुरुआत करेगी।         मैनेजिंग कमेटी के अग्रणी सदस्य मुरारीलाल जालान के अनुसार तीसरी या चौथी तिमाही में जेट एयरवेज की इंटरनेशनल सर्विस की शुरुआत की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज का हेड क्वार्टर दिल्ली एन सी आर में जबकि कॉरपोरेट ऑफिस गुरुग्राम में होगा।       मालूम हो कि नरेश गोयल द्वारा स्थापित जेट एयरवेज फरवरी 2016 में 21.2% मार्केट शेयर के साथ भारत की नंबर एक एयरलाइन थी। लेकिन अप्रैल 2019 में आर्थिक संकट के चलते एयरलाइन का परिचालन बन्द करना पड़ा था।

नम आँखों के साथ सुपुर्द ए खाक किये गए सरदार अबुल कलाम

Image
सरदार कलाम के आकस्मिक निधन से बुनकरों में शोक सरदार गुलाम मोहम्मद बने कार्यवाहक सरदार हज़ारों ने की नमाज़ जनाज़ा और तदफीन में शिरकत वाराणसी।       बुनकर बेरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाजी अबुल कलाम का लगभग 60 वर्ष की उम्र में कल शुक्रवार को चार बजे सर सुंदरलाल अस्पताल बी.एच.यू. में निधन हो गया। उनके पुत्र हाजी स्वालेह ने बताया कि अलसुबह सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती किया गया था जहां दोपहर में आराम होने पर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। दुबारा तकलीफ होने पर दोपहर बाद इमरजेंसी में ले जाये गए लेकिन उनको बचाया न जा सका।         सरदार निज़ामुद्दीन के इंतेक़ाल के बाद 7 अप्रैल 2017 को आप बाईसी के सरदार चुने गए थे। आपके इंतेक़ाल के बाद तंज़ीम बाईसी की आपात बैठक में सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ दारोगा साहब को कार्यवाहक  सरदार चुना गया।         चार साल के छोटे से कार्यकाल में ही अपने मिलनसार स्वभाव के कारण सरदार कलाम समाज में लोकप्रिय हो गए थे।  आपके प्रयासों से बुनकर समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई। बुनकरों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी आपने सक्रिय भूमिका

UP: नाइट कर्फ्यू में मिली छूट

Image
  यूपी में बाज़ारों और दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन करते हुए तत्काल प्रभाव से अब सोमवार से रविवार यानी प्रत्येक दिन  प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक बाज़ार और दूकान  खोले जाएंगे। मास्क और दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग के नियमों की पाबंदी ज़रूरी होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक लागू रहेगा। प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बन्दी यथावत् लागू रहेगी। P

रेलवे की नई सुविधा : बिना टिकट कैंसिल किये बदल सकेंगे यात्रा की तारीख

  रेलवे ने यात्रियों को दिया यात्रा की तारीख बदलने का विकल्प सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं यात्रा की तारीख रिज़र्वेशन काउंटर से खरीदे गए टिकट पर ही उपलब्ध होगी ये सुविधा भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को टिकट वापस कराए बिना यात्रा की तारीख बदलने का नया नियम जारी किया है। जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। अभी तक यात्रा कार्यक्रम में बदलाव होने पर टिकट कैंसिल करवाने के बाद दूसरा टिकट बनवाना पड़ता था जिसमें यात्रियों को कैंसिलेशन चार्ज के रूप में पैसे का नुकसान उठाना पड़ता था। इंडियन रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक रिज़र्वेशन  काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख  से पहले या बाद में यात्रा करने के लिए सिर्फ एक बार ही ऐसा किया जा सकता है। भले ही यात्री के टिकट की उपलब्धता कन्फर्म हो या RAC हो या वेटिंग हो। यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने या पहले करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा। याद रहे कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन खरीदे गए टिकट के लिए ही जारी की गई है, ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।