Posts

Showing posts from February, 2021

लव जिहाद क़ानून के खिलाफ जमीअत उलेमा हिन्द की पक्षकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंज़ूर

Image
    सुप्रीम कोर्ट ने लव जिहाद क़ानून को चैलेंज करने वाली याचिकाओं में जमीअत उलेमा हिन्द को बतौर पक्षकार मान लिया है। इससे पहले की सुनवाई पर शीर्ष अदालत ने केंद्रीय और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया था।   सिटीज़न फ़ॉर पीस एंड जस्टिस व अन्य संगठनों की जानिब से लव जिहाद के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर 17 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने जमीअत के वकील ऑन रिकॉर्ड एजाज़ मक़बूल से पूछा कि इस केस में जमीअत उलेमा हिन्द का क्या हित है? और वह क्यों पक्षकार बनना चाहते हैं? जिस पर एडवोकेट एजाज़ मक़बूल ने कहा कहा कि जमीअत उलेमा हिन्द भारतीय मुसलमानों की प्राचीन संस्था है। और भारतीय मुसलमानों के धार्मिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक हितों की सुरक्षा उसके बुनियादी उद्देश्यों में शामिल है। उन्होंने चीफ जस्टिस ए‌ एस बोबडे को बताया कि लव जिहाद कानून के तहत बड़ी तादाद में मुसलमानों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और यह सिलसिला अभी जारी है। इसलिए इस असंवैधानिक कानून को खत्म करने के लिए दाखिल पेटिशन में जमीअत पक्षकार बनना चाहती है ताकि वह अदालत में अपना पक्ष रख सके।         एडवोकेट एजाज़ मक

ज़ोर से लगने जा रहा बिजली विभाग का झटका

Image
   10 हजार रुपये व ज्यादा के बिजली बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन वाराणसी। बिजली विभाग अब 10 हजार रुपये व उससे अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं का अगले हफ्ते से कनेक्शन काटेगा। इसके लिए अवर अभियंताओं के नेतृत्व में कई टीम गठित की जा रही है। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज विच्छेदन अभियान की रोज समीक्षा भी करेंगे। इस अभियान की जद में ग्रामीण क्षेत्रों के बकायेदार भी होंगे। अधीक्षण अभियंता-द्वितीय दीपक अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह से अभियान शुरू होगा। बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

लॉकडाउन उल्लंघन के मुकदमे होंगे वापस

Image
  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश ढाई लाख लोगों को मिलेगी राहत उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के बाद योगी सरकार अब  प्रदेश के लाखों लोगों को लॉकडाउन के दौरान हुए  मुकदमों में बड़ी राहत देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी  जी ने प्रदेश में आमजन के ऊपर  कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज हुए  मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रदेश  के ढाई लाख से अधिक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।  कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में  पुलिस और कचहरी के चक्कर लगा रहे लाखों लोगों  व व्यापारियों को जल्द ही इन चक्करों से छुटकारा  मिल जाएगा। योगी सरकार प्रदेश भर के थानों में  लॉकडाउन की धारा 188 के उल्लंघन को लेकर दर्ज  हुए मुक़दमों  को वापस लेने की तैयारी कर रही है। अभी  हाल ही में सरकार ने प्रदेशभर के व्यापारियों के  खिलाफ लॉकडाउन के दौरान दर्ज हुए मुकदमें वापस  लिए जाने के निर्देश जारी किए थे। देश में उत्तर प्रदेश  पहला राज्य बनने जा रहा है जिसने व्यापारियों व आम जनता पर  लॉकडाउन के दौरान हुए मुकदमों को वापस लेने के  निर्देश जारी किए हैं।