गंगा में बढ़ाव जारी, सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट

  • गंगा चेतावनी बिंदु से आधा मीटर दूर
  • पिछले 4 घंटे से रुका है बढ़ाव

      वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से डेढ़ मीटर नीचे है जबकि चेतावनी बिंदु से सिर्फ आधा मीटर। लेकिन राहत की खबर ये है कि पिछले लगभग चार घंटे से गंगा चेतावनी बिंदु 70.26 से  आधा मीटर नीचे 69.77 पर स्थिर है। जबकि खतरे के निशान 71.26 से डेढ़ मीटर नीचे है। गंगा के पलट प्रवाह से वरुणा नदी में भी तेज बढ़ाव जारी है। 

वरुणा में उफान से 1500 घरों में भरा पानी

        गंगा में आई बाढ़ के कारण वरुणा नदी में भी पानी बढ़ रहा है। 1500 से ज्यादा घर बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। यहां की 10 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित है। लोग अपना घर छोड़ कर सुरक्षित ठिकानों और राहत शिविरों की ओर बढ़ने लगे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, शनिवार और रविवार को नक्खी घाट, सरैयां और दानियालपुर सहित इसके इर्द-गिर्द इलाके के 39 परिवारों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

प्रतापगढ़ पर कुदरत का चक्रवाती क़हर (देखें वीडियो)

      गंगा के जलस्तर में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, उसे देख कर यह माना जा रहा है कि आज सामने घाट क्षेत्र की कॉलोनियों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा। नगवां क्षेत्र के मुहल्लों की ओर बाढ़ का पानी घुसना शुरू भी हो गया है।  ग्रामीण क्षेत्र के चौबेपुर में ढाब क्षेत्र में गंगा किनारे की फसल डूबने लगी है। रामचंदीपुर से गोबरहा तक सोता में कटान शुरू हो गया है। मुस्तफाबाद के रेतापार में बने शवदाह स्थल में गंगा का पानी पहुंच गया है।

मीडिया की कंगारू अदालतें लोकतंत्र के लिए खतरा

डीएम ने वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

      जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा कल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान मौजूद एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि सभी रैन बसेरों तथा बाढ़ राहत शिविरों को आज से ही चालू कर दिया जाए। डीएम कौशलराज शर्मा एडीएम सिटी तथा एनडीआरएफ की टीम के साथ अस्सी घाट से लेकर नमो घाट होते हुए नदी के मुहाने तक बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे थे । उन्होंने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग सहित आपदा राहत व अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी अपनी ड्यूटी पर लग जायें। साथ ही सभी बाढ़ चौकियों को भी 24 घंटे संचालित रखने के आदेश दिए गए हैं।






Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास