Posts

Showing posts from August, 2021

बनारस की सियासी तारीख के अहम किरदार

Image
 ● डॉ. मोहम्मद आरिफ का विशेष लेख स्वतंत्रता सेनानी विशेश्वर मुखर्जी उर्फ विशु दा की दसवीं पुण्यतिथि पर विशेष लेख                   स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश ट्रेड यूनियन के जनक, जुझारू वामपंथी नेता कामरेड विशेश्वर मुख़र्जी उर्फ विशु दा की आज दसवीं पुण्यतिथि है। वे सिनेमा कर्मचारी यूनियन, तांगा चालक यूनियन, हिण्डालको वर्क्स यूनियन , कोयलरी यूनियन, सीमेंट यूनियन बनाने वाले उत्तर प्रदेश के पहले नेतृत्वकर्ता थे। उनके लंबे संघर्ष के बाद गोदौलिया चौराहे पर तांगा स्टैंड बना। बाद में उसी के ऊपर बिना किसी प्रतिरोध के काशी हिन्दू विश्व विद्यालय का पुस्तकालय और अध्ययन केंद्र बना।     विशु दा अपने विद्यार्थी जीवन से ही स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय थे। नतीजतन उन्हे तत्कालीन गोरी सरकार के अन्याय का शिकार होना पड़ा तथा 1938-39 और 1940-42 के दौरान लंबे समय तक जेल की कठोर सजा भुगतनी पड़ी।          उन्हें इण्टरमीडिएट की परीक्षा जेल में रहते हुए पैरोल पर देनी पड़ी। जेल में उनके साथी  पण्डित कमलापति त्रिपाठी और  श्रीप्रकाश जी थे। जेल में ही उन्होंने अंग्रेजी की शिक्षा श्रीप्रकाश जी से ग्रहण

UP में कोरोना की बंदिशें समाप्त

Image
रविवार का लॉक डाउन भी खत्म लागू होगी पुरानी साप्ताहिक बंदी लखनऊ।       हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को खत्म करने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी द्वारा आज टीम 9 के साथ बैठक के बाद दिए गए नए आदेश के मुताबिक रविवार 22 अगस्त  से यूपी को पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा। यानी रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब खत्म हो गया है। अब ज़िलों में साप्ताहिक बंदी पुरानी व्यवस्था के अनुसार लागू होगी। लेकिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था अभी लागू रहेगी।     माना जा रहा है कि रक्षा बंधन त्योहार से पहले प्रदेशवासियों को योगी सरकार का यह बड़ा तोहफा है। इससे पहले प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू था। लेकिन कुछ दिनों पहले 11 अगस्त को ही प्रदेश में शनिवार का कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया था। माना जा रहा है कि अब राज्य में कोरोना के मामले काबू में हैं जिसके कारण ये फैसला लिया गया है।

UP में 16 अगस्त से खुलेंगे सभी स्कूल

Image
50% छात्रों के साथ चलेंगी क्लास लौटेगी स्कूलों की रौनक योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है । इसी के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी और टीम-9 अधिकारियों के साथ लोकभवन में बैठक की, जिसके बाद 16 अUगस्त से आधी क्षमता के साथ सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।  सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों। स्वाधीनता दिवस के दिन “स्वतंत्रता के अमृत मह