Posts

Showing posts from April, 2021

नौशाद खान ने किया पंचायत सदस्य का नामांकन

Image
 वाराणसी।          त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए जारी नामांकन के क्रम में आज प्रसिद्ध समाजसेवी व हज ख़िदमतगार नौशाद खान ने पिंडरा ब्लॉक के सेक्टर 6 से ज़िला पंचायत सदस्य का पर्चा दाखिल किया।        आज गुरुवार को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अर्दली बाज़ार स्थित मदरसा खानम जान से अपने शुभचिंतकों सहित एल टी कॉलेज पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया।         नौशाद खान एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी और सेवाभाव से ओतप्रोत व्यक्तित्व के मालिक हैं। आप वाराणसी से हज ऑपेरशन के दौरान हाजी साहेबान की सुविधा को सदैव तत्पर रहते थे। यही कारण है कि अपने क्षेत्र में श्री खान को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

क्या उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन 2 की शुरुआत हो गयी है?

Image
  लखनऊ  यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बनाये कड़े नियम।  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने सभी ज़िलाधिकारियों, पुलिस के आला अधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर दिये निर्देश।  शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।  एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा।  एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा। वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा। इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी। बहुमंजिले अपार्टमेंट के लिए नियम कुछ अलग होंगे। एक मरीज मिलने पर अपार्टमेंट की उस मंजिल को बंद कर दिया जाएगा। एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्‍लॉक सील होगा।  14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा। पर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित रहेगा।

कमिशनरी पुलिस व्यवस्था में कई गयी नई तैनाती

  वाराणसी ।  बनारस में पुलिसिंग व्यवस्था को पहले से ज्यादा दुरुस्त करने के लिए नए अधिकारियों की तैनाती हो रही है। पुलिस कमिश्नरेट में नियुक्त किए गए राजपत्रित अधिकारियों को मंगलवार को उनके नए दायित्व के साथ पुलिस कमिश्नर ने नई तैनाती दे दी। पुलिस कमिश्नर ने आईपीएस अमित कुमार-1 को काशी जोन का डीसीपी और आईपीएस विक्रांत वीर को वरुणा जोन का डीसीपी तैनात किया है। बनारस के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार आईपीएस आदित्य लांग्हे को एडीसीपी मुख्यालय/स्टाफ अफसर/अभिसूचना और आईपीएस विकास कुमार को एडीसीपी यातायात के पद पर तैनात किया गया है। विकास चंद्र त्रिपाठी को एडीसीपी काशी, अनुराग दर्शन को एडीसीपी प्रोटोकॉल, अजय कुमार सिंह को एडीसीपी सुरक्षा और दिनेश कुमार पुरी को एडीसीपी अपराध के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक को एसीपी कैंट, नितेश प्रताप सिंह को एसीपी चेतगंज, चक्रपाणि त्रिपाठी को एसीपी भेलूपुर, प्रवीण कुमार सिंह को एसीपी कोतवाली, अवधेश कुमार पांडेय को एसीपी दशाश्वमेध, ज्ञान प्रकाश राय को एसीपी मुख्यालय, रत्नेश्वर सिंह को एसीपी सुरक्षा-1, प्रदीप सिंह चंदेल को एसीपी सुरक्षा-